Collection of Most Popular Hindi thoughts for You

 There are few Hindi Thoughts which are more popular than the others. In this post, I will collection all those Hindi thoughts at the single place so You can read them here. Though the list is very long but I will share the latest 20 popular Hindi Thoughts. You can also check the earlier collections of Popular Hindi Thoughts for Students and 51 Best Thoughts in Hindi. I hope that you will like this collection of Hindi Thoughts as you have liked the earlier Hindi Thought collections. 

1) जिंदगी में किसी को प्रेम देना सबसे बड़ा उपहार है और किसी का प्रेम पाना सबसे बड़ा सम्मान है। 

Hindi Thought, Life, love,


2) बहुत मुश्किल नही है जिंदगी की सच्चाई समझना, जिस तराजू पर आप दूसरों को तौलते हो उस पर आप खुद बैठकर देखिये।  (Get Hindi Thought Image)

3) ज़िन्दगी बहुत खुबसूरत है लेकिन केवल उन्ही लोगो के लिए जिन्होंने अपने दुःख और दर्द का मज़ा उठाना सीख लिया हो |     (Get Hindi Thought Image)

4) कोई भरोसा तोड़े तो उसका भी धन्यावाद करें, वह हमे सिखाते है कि भरोसा बहुत सोच समझकर करना चाहिए। (Get Hindi Thought Image)

5) भरोसा उस पर करो जो तुम्हारी तीन बाते जान सके, हँसी के पीछे का दर्द, गुस्से के पीछे का प्यार और आपके चुप रहने वजह।

Hindi Thought, Trust,

6) जीवन में ऊँचा उठने के लिए किसी डिग्री की जरुरत नहीं, अच्छे शब्द ही इंसान को बादशाह बना देते हैं। (Get Hindi Thought Image)

7) आँखे बंद कर लेने से मुसीबत का अंत नहीं होती और मुसीबत आये बिना कभी आँखे नहीं खुलती। (Get Hindi Thought Image)

8) दस गधे जमा होने से एक घोड़े का दिमाग नहीं बन सकता।

Hindi Thought, Ass, donkey,

9) नसीब जिनके ऊँचे और मस्त होते हैं, इम्तिहान भी उनके जबरदस्त होते है। (Get Hindi Thought Image)

10) बहुत नम्रता चाहिए रिश्तों को निभाने के लिए छल कपट से तो केवल महाभारत रची जाती है। (Hindi Thought Image)

11) न हथियार से मिलते हैं, न अधिकार से मिलते हैं। दिलों पर कब्जे बस, अपने व्यवहार  से मिलते हैं। (Get Hindi Thought Image)

12) मुश्किलें हमेशा बेहतरीन लोगों के हिस्से में आती है क्योंकि वो लोग ही उसे बेहतरीन तरीके से अंजाम देने की ताक़त रखते है। (Hindi Thought Image)

13) झुको केवल उतना ही जितना जरुरी हो, बेवजह झुकना केवल दूसरों के अहम को बढ़ावा देता है। (Hindi Thought Image)

14) बहुत कुछ सोचना पड़ता है अब मुँह खोलने से पहले क्योंकि अब दुनिया दिल से नहीं दिमाग से रिश्ते निभाती है। (Hindi Thought Image)

15) जितनी भीड़ बढ़ रही है इस दुनिया में लोग उतनें ही अकेले होते जा रहे है। (Hindi Thought Image

Previous Post Next Post

Contact Form