व्यक्ति
सफल 20
प्रतिशत
प्रेरणा,
हौसला
और 80
प्रतिशत
पसीना बहा कर बनता है। लेकिन
अगर वही प्रेरणा,
और
हौसलों की कमी हो जाये तो इंसान
जीवन में हाथ आयी सफलता से भी
चूक जाता है। सफलता पाने के
लिए व्यक्ति को अपने मन में
द्रढ़ निश्चय और कभी ना टूटने
वाला हौसला रखना बहुत जरूरी
है। संघर्ष के रास्ते में कई
बार इंसान के हौसले टूट ही
जाते है। उस समय खुद से अपने
आप को motivate
करना
आसान नहीं। आपको किसी ऐसे की
जरुरत होती है जो आपको फिर से
उम्मीद दे,
आपको
एक बार फिर से उठकर खड़े होने
के लिए प्रेरित कर सके। उम्मीद
की एक छोटी सी किरण भी इंसान
को काफी प्रेरित करते है।
Thomas
edison अपने
आविष्कार के समय एक हज़ार बार
असफल हुए थे। जब उन्हें किसी
ने पूछा की आपने इतनी बार प्रयास
किया लेकिन आप हर बार असफल हुए
आपकी सारी मेहनत बेकार हो
गयी। क्या आप दुखी नहीं है?
तब
Thomas edison
ने
हँस कर जवाब दिया की मैं समझता
ही नहीं की मेरे इतने प्रयोग
बेकार गए। ये तो मेरे आविष्कार
का एक हिस्सा ही है,
मुझे
एक हज़ार ऐसे तरीके पता लगे है
जिनसे bulb
नहीं
बन सकता। मैं अपने प्रत्येक
प्रयास से एक कदम आगे बड़ा हूँ।
अगर
Thomas edison
की
जगह और कोई साधारण व्यक्ति
होता तो वो जल्दी हार मान जाता।
लेकिन उन्होंने नहीं मानी और
उन्होंने सफलता पायी,
उनकी
मेहनत रंग लायी और उन्होंने
bulb का
आविष्कार कर ही दिया।
ये
Thomas edison
का
विश्वास,
हौसला
और दृढ़ निश्चय जिसने उनकी आशा
की किरण को बूझने नहीं दिया
और आज उनके आविष्कार से पूरी
दुनिया को रोशन कर दिया।
दुनिया
में आप किसी भी सफल व्यक्ति
को देख ले-
Bill gates, Jamsetji Tata, Dhirubhai Ambani, Michael jackson या
Sachin
tendulkar| इन
सभी ने अपने अपने field
में
सफलता की ऊँचाइयों को छुआ है
और इतहास बदला है। ये सभी अलग
अलग जगह से आये है और अपने अपने
क्षेत्र में सफलता के मुकाम
बनाये है। इन सभी की जिंदगी
में सफलता पाने के पीछे एक ही
मूल मंत्र है वो यह की उन्होने
कभी भी नहीं सोचा की "में
ये नहीं कर सकता"
।
उन्होने
कभी हार नहीं मानी और आज देखिये
इनका नाम सफलता की ऊँचाइयों
पर है। हम ऐसे ही कुछ महान
व्यक्तियों के कहे गए motivational
quotes आपके
लिए लाये है जो आपको आपके संघर्ष
के समय प्रेरित करेंगे-
-
“भले ही हमारी रात भयानक और कठिन हो , हमारी यात्रा चाहे कितनी भी कष्टदायक और पथरीली हो , फिर भी हमें आगे बढ़ना ही है। सफलता का दिन दूर तो हो सकता है , पर उसका आना तय है।”
– सुभाष
चन्द्र बोस
-
“केवल अपने जीवन का लक्ष्य अपने दिमाग में रखो और दूसरे विचारों को दिमाग से निकाल दो, यही सफलता का मंत्र है।”
– स्वामी
विवेकानंद
-
“हमेशा सपने देखो, आपके सपने विचारों में बदलते हैं और विचार क्रिया में।”
– अब्दुल्
कलाम
-
“जो समय बीत गया है उसके बारे में मत सोचो, जो समय आने वाला है उसकी चिंता मत करो। जो समय चल रहा है अपना पूरा ध्यान उसी में लगाओ।”
– गौतम
बुद्ध
-
“खुद वो बदलाव बनिए जो दुनिया में आप देखना चाहते हैं।”
- महात्मा
गाँधी
-
“जब आप किसी काम की शुरुआत करें , तो असफलता से मत डरें और उस काम को ना छोड़ें. जो लोग ईमानदारी से काम करते हैं वो सबसे प्रसन्न होते हैं |”
-चाणक्य
-
“सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से आप नदी नहीं पार कर सकते |”
-रबिन्द्रनाथ
टैगोर
ये
quotes आपको
आपके मुश्किल समय में काफी
प्रेरित करेंगे।आप इन्हे
कहीं save
कर
के रख ले चाहे अपने फ़ोन में या
अगर चाहे तो इनके छोटे छोटे
पोस्टर बना के अपने आँखों के
सामने लगा ले ताकि हर सुबह आप
इन्हे पढ़ कर अपना दिन शुरू
करे। वो दिन जो हौसले के साथ
शुरू होता वो काफी productive
रहता
है। आप पोस्टरबनाने के लिए Canvaका इस्तेमाल
कर सकते हैं।
याद
रखियेगा ये सभी आपको प्रेरित
करने के लिए,
आपका
हौसला बढ़ाने के लिए है। याद
रखिये सफलता के रास्ते में
80 प्रतिशत
आपकी मेहनत लगती है। हौसला
तभी काम आएगा जब आप सफल होने
के लिए कड़ी मेहनत करने को हर
पल तैयार रहेंगे। सफलता कड़े
परिश्रम से ही मिलती है ।