Hindi Thought (You can not say that you do not have time/आपके पास समय नहीं है)

Hindi Thought, Time, day, great, successful, people, समय

आज का विचार (Thought of the Day in Hindi) 

"आप यह नहीं कह सकते कि आपके पास समय नहीं है क्योंकि आपकों भी दिन में उतना ही समय मिलता है, जितना समय महान एवं सफल लोगों को मिलता है।" 


Hindi Thought English Translation-



"You can not say that you do not have time because you get the same amount of time in the day, as  the great and successful people get it."

हिंदी विचार की व्याख्या - महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा करने के लिए दिन के दौरान समय की कमी के बारे में शिकायत करना लोगों की एक सामान्य आदत है। हालाँकि, लोग यह नहीं समझते हैं कि हम सभी को अपना काम पूरा करने के लिए समान चौबीस घंटे मिले हैं और यदि सफल और महान लोग इन 24 घंटों का उपयोग बुद्धिमानी से कर सकते हैं तो हम क्यों नहीं कर सकते।

Hindi Thought Meaning- It is a common habit of people to complain about the lack of time during the day to finish the important tasks. However, people don't understand that we all have got the same twenty-four hours to finish our work and if successful and great people can use these 24 hours wisely then why we can't. 

Watch the Video Explanation of this Hindi Thought (in Hindi)-



Read the Explanation provided in Vlog-

समय का बुद्धिमानी से उपयोग कैसे करें? (Wise management of Time)

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप मैं अरविन्द कटोच आज फिर आपके लिए एक नया हिंदी विचार लेकर आया हूँ। इस हिंदी
विचार से जो हम सीख सकते हैं वह है समय का सही उपयोग करना। अगर हम समय का सही उपयोग करें तो जीवन में हम आगे बढ़ेंगे। और अगर समय का सही उपयोग नहीं करेंगे तो हम जीवन में पीछे रह जाएंगे। बहुत सारे लोगों के साथ यही समस्या आती है कि समय को सही से यूज करना उनको आता ही नहीं । इसलिए वो अक्सर क्या कहते रहते हैं कि उनके पास समय नहीं है, उनका समय सही नहीं है, पर यह नहीं करते हैं कि अपने समय को सही सही यूज कैसे करें और जिन लोगों को यह चीज़ आ जाती है कि आपने समय का क़दर और सही उपयोग कैसे करना है और उन्हें समय की कीमत का पता लग जाता है वह कभी अपना समय व्यर्थ नहीं खोते और जीवन में एक अच्छा अपने समय का उपयोग कर लेते हैं। वहीं जो लोग यह ही देखते रहते हैं कि समय बर्वाद कैसे करना है वह क्या करते हैं उनको कभी भी समय पूरा नहीं हो पाता। वह अपने काम को कल पर छोड़ते रहेंगे कल कर लेंगे, बाद में कर लेंगे। इससे क्या होता है कि कल कभी नहीं आता। आप अपने जीवन में देखोगे कि कल कभी आता ही नहीं है। हम कह देते है कल पर जब आप कल पे पहुंचते हो तो वह आज बन जाता है। इसलिए क्या कहते है कि कल पर कमी भी काम मत छोड़ो और आपको जो भी काम करना है वह आज कर लो। अगर आप जीवन में सफल रहना चाहते हो, सुखी रहना चाहते हो क्योंकि कल का किसी को नहीं पता, कल एक अंजान जगह है जिस पर क्या होगा किसी के हाथ में नहीं है और दूसरी बात क्या आपका आज चला जाएगा तो आपको आपका आज
और आज का समय कभी नहीं मिलेगा। इस लिए समय की कद्र करनी जीवन में बहुत ही जरुरी है। इससे पहले मैं आग शुरू करू, मैं आपसे रिक्वेस्ट करता हूं अगर आपको मेरा वीडियो ब्लॉग पसंद आता है तो इसे लाइक इसे
लाइक जरूर करें और मेरे चैनल को सब्सक्राइब करें। आज हम जिस हिंदी विचार पर बात करेंगे वह यह कहता है
कि हर व्यक्ति के पास समय क्या होता है बराबर होता है। अगर कोई यह कहता है की उसके पास समय नहीं है तो
यह वह गलत कह रहा है क्योंकि उसको भी उतना ही समय मिलता है जितना कि महान लोगों और सफल लोगों को भी मिला है। अगर कोई यह कहते हो कि उनके पास समय ज्यादाथा और आपके पास समय कम है तो यह निराधार बात है कि उनके पास भी 24 घंटे थे और आपके पास भी 24 घंटे थे ।  मुख्य प्रॉब्लम क्या है  उन्होंने अपने समय का अच्छी तरह से प्रबंधन किया, उन्होंने अपने समय का इस्तमाल  अच्छे से किया।  अब कोई एक बच्चा पढ़ाई में अच्छे नंबर लाता है  उसने अपना समय को पढ़ाई में लगाया, पूरे साल पढ़ाई की ।  वहीं दूसरा बच्चा हो सकता है
उसमें खेलकूद लगा रहा, मैं कल पड़ूंगा। ऐसे  करते-2 उसने अपना सारा साल बर्बाद कर लिया। मुख्य कहानी
कहां पर आती है आपने अपने समय का सही से उपयोग किया के नहीं । और  दूसरी क्या है अक्सर लोगों में क्या है
कि वह समय की कीमत को नहीं समझते हैं समय एक ऐसी चीज हैजो एक बार हाथ से निकल जाता है हमें दोबारा दुबारा नहीं मिलता और एक पल-पल के साथ मारा समय कम होता जाता है । तो इसलिए हमेशा जब भी कोई अपना समय बर्बाद कर रहे हो किसी ऐसी चीज में व्यर्थ अपना समय लगा रहे हो तो हमेशा यह सोचे की यह समय आपको दोबारा नहीं मिलेगा । वहीं अगर इस समय को किसी सकारात्मक बात में लगालें ।  कुछ अपने जीवन को बेहतर बनाने में कर लें तो आपको इसका अधिक फायदा होगा ना । इसलिए अक्सर 
 क्या होगा ।अगर आप नहीं करेंगे तो आप एक शिकायत करेंगे । आप क्या करेंगे कि मेरा समय 
अच्छा नहीं था, मुझे समय मिला नहीं । समय सभी को मिला है उनको भी टाइम मिला आपको आपको भी मिला है। फर्क क्या रह जाता है आप अपने समय का उपयोग नहीं करते और वह लोग अपने समय का सदुपयोग कर लेते हैं सारा खेल क्या है समय की सही उपयोगिता है और इंसान में बहुत बुरी आदते होती है। वह आलसी होता है और  बहुत सारे कारण होते हैं जिस कारण से अपना समय का सदुपयोग नहीं कर पाता है । बहुत सारे लोग होते हैं उनके लिए 6-7 घंटे की नींद काफी होती है,  वह  फटाफट उठ कर अपने काम में लग जाते हैं । वहीं कुछ लोग होंगे जो घंटों तक सोते रहेंगे। सोने के बाद उठते-उठते भी 2-3 घंटे लग जाते हैं उसके बाद जो वह काम करेंगे प्रोडक्टिव नहीं होगा। उनका  का ध्यान कहीं और होगामन कही ओर  लगा रहेगा । आज के टाइम में तो मोबाइल में
टाइम वेस्ट करने को बहुत ज्यादा कुछ है । लोग तो घंटों-घंटों अपने मोबाइल पर ही अपना समय व्यर्थ कर देते हैं
इसलिए क्या हम अपने वे अपने समय की एक वरीयता बनानी पड़ेगी । हमें देखना पड़ेगा हमारे समय की ज्यादा जरूरत कहां है कहां किसी पर हम अपना समय लगाएंगे तो उसका हमें ज्यादा फायदा होगा । अगर हम यह चीज को सोचना शुरू कर देंगे तो हम अपने समय को व्यर्थ नहीं करेंगे और हमें अपने समय को अच्छी जगह पे लगाएंगे। आज आप अपने समय को अच्छी पे लगाएंगे तो फिर कल इसका परिणाम भी आपके लिए अच्छा ही होगा और आपको अपने आपको यह धन्यवाद करोगे कि आपने उस चीज को कर लिया या  उस
चीज को समय दे दिया और आप आज चाहोगे कि हम 10 साल पीछे जाकर अपने समय को बदल सको तो यह पॉसिबल नहीं है तो उस समय क्या होता है पछतावा होने लगता है कि कुछ चीजें कुछ समय के साथ ही की जाती है ।जब आपके पास पढ़ाई करने का समय है तो आपको पढ़ाई ही करनी चाहिए फिर आप आगे चलकर भी पढ़ाई कर सकते पर वह चीजें कई बार  फिर नहीं बनती है । इसलिए क्या है जब समय मिलता है इस तरह से उसका अच्छी तरह से प्रबंधन करना सीखिए हर चीज जरूरी है जीवन में इंटरटेंटमेंट जरूरी है, खेलना भी जरुरी है।  पर जीवन में मैं समय को प्राथमिकता करें कौन सी चीज से हमें ज्यादा फायदा है जिस दिन आपने यह सीख किया कि हमें समय का उपयोग करना आपको आ गया । उस चयन से आपका सफल होना और जीवन में सुखी रहना
शुरू हो जाएगा । नहीं तो क्या होगा आप दुखी इंसान रह जाओगे आपके काम पूरे नहीं होंगे, हमेशा लेट होंगे और आपको एक असफल इंसान के रूप में जाना जाएगा । अब क्या करना है आपको अपने समय को अपना टाइम टेबल पर लाएं ।अपने भी देखे क्या चीज आपके लिए ज्यादा जरुरी  है उस चीज पर ही ज्यादा समय अपना लगाएं जीवन बहुत सारे काम होते हैं बहुत सारे  बेकार काम होते है, ऐसे काम होते हैं जो हमारा समय बर्बाद  करते हैं इन कामों से हमें दूर रहना है अगर यह चीज हमने सीख ली तो हम एक अच्छे समय को मैनेज करना सीख जाएंगे और अच्छे अपनी जिंदगी को भी अच्छे से जीना कि पिछले इसके साथ में उम्मीद करता हूं कि आगे से  आप अपने समय को व्यर्थ  करेंगे  और आप समय की कीमत को समझेंगें  और आप भी एक अच्छे सफल और महान इंसान अपने जीवन में जरूर बनेंगे ।  इसके साथ मैं अपना हिंदी थॉट्स का वीडियो ब्लॉग यहीं  खत्म करता हूं और सब को नमस्ते करने बात है


2 Comments

Previous Post Next Post

Contact Form