Hindi Thought (Shayari) (We will reach the goal while wandering/मंजिल मिल ही जायेगी भटकते

Hindi Thought, Shayari, reach, goal, wandering, मंजिल, भटकते,
Hindi Thought (Shayari) (We will reach the goal while wandering/मंजिल मिल ही जायेगी भटकते


"मंजिल मिल ही जायेगी भटकते-भटकते, गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं ।"

Hindi Thought English Translation-

"We will reach the goal while wandering, mislead are those who don't leave their homes."

Watch the Explanation/Meaning of this Hindi Thought-


Read the Explanation of Hindi Thought in Video-(in Hindi)

हेलो हेलो दोस्तों कैसे हैं आप मैं अरविंद कटोच आज  फिर आपके लिए
एक नया  हिंदी थॉट्स का  का वीडियो ब्लॉग लेकर आया हूँ। इस वीडियो ब्लॉग में हम एक बहुत ही बेहतरीन हिंदी विचार  के बारे में बात करेंगे जो कि हमें जीवन में अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रेरणा देता  है और हमें यह बताता है कि अगर हमें अपने लक्ष्य को हासिल करना है । तो हमें अपने कंफर्ट जोंस या अपने घर से बाहर निकलना ही 
पड़ेगा । मैं इसे पहले आपसे रिक्वेस्ट करना चाहता  हूं कि अगर आपको मेरा वीडियो पसंद आ रहा है तो आप 
इसे लाइक करें और मेरे चैनल को सब्सक्राइब करना ना  भूलें ।अब बात करते हैं उस विचार कि जिसके 
बारे में हम करेंगें । वह है "मंजिल तो मिल ही जाएगी मंजिल तो मिल ही जाएगी भटकते भटकते 
यहां पर गुमराह तो वो है जो घर से बाहर निकले ही नहीं।"  यह हिंदी विचार हमें बताता है कि अगर हमें अपने लक्ष्य को हासिल करना है और हमें जीवन में सफलता का सुख चखना है तो  हमें क्या करना पड़ेगा अपने घर से बाहर निकलना 
पड़ेगा, अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलना पड़ेगा और  मेहनत करनी होगी और एक दिन क्या होगा मेहनत करते-2, प्रयास  करते-करते, हम उस सफलता को भी हासिल कर लेंगें ।  पर उसके लिए पहले क्या है आपको आगे बढ़ना पड़ेगा, आपको 
बाहर निकलना पड़ेगा है। अब जीवन में हम अक्सर दो तरह के लोग देखते हैं एक  लोग जीवन में सफलता को हासिल कर 
पाते हैं और दूसरे  लोग वो होते है जो जीवन में सफलता को हासिल नहीं कर पाते है। लोग जीवन में सफलता हासिल नहीं कर पाते अक्सर यह वो  लोग होते हैं जो अपने कंफर्ट जोन से  बाहर  नहीं निकलते। कुछ भी नया नहीं करना चाहते,
कुछ नया सीखना नहीं चाहते । वह आगे बढ़कर अपने  डर का सामना नहीं करना चाहते। वहीँ दूसरे 
लोग होते हैं जो कि आपने घर से बाहर निकलते हैं अपने डर का सामना करते हैं कुछ नया वहीँ सीखते है और यही लोग आगे 
चलकर सफलता को भी हासिल कर पाते है। अगर आपको भी  जीवन में सफल होना है। अपने लक्ष्य को भी पाना  है तो आपको 
भी कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी आपको भी कुछ नया सीखना पड़ेगा ताकि आप उस लक्ष्य के करीब पहुँच सके। सिर्फ अपने 
घर पर बैठे रहने से सोचने से यह चीजें हासिल नहीं होंगी।   हम आज बड़े-2 खिलाड़ियों की उद्धहरण ले सकते हैं कभी 
उन्होंने भी बहुत मेहनत की थी। आज वो जिस मुकाम पर हैं । विराट कोहली की बात कर लेते हैं, सचिन तेंदुलकर की 
बात कर लेते हैं, उनको एक दम से सफलता नहीं मिली। उन्होंने कुछ साल काफी मेहनती की। अपने लिए एक अच्छा कोच डुंडा और कोच की मदद से उन्होंने अपने गेम  को सुधारा। अपने गेम को इतना अच्छा बना लिया कि आज लोग उनको याद करते है। 
इस तरह आप भी अपने जीवन को बदल सकते हैं बहुत सारे  लोग ऐसे होते हैं उनमें भी बहुत टैलेंट है, वैसे तो हर व्यक्ति में कुछ न कुछ टैलेंट होता है। पर प्रॉब्लम क्या आती है कि हम अपने कंफर्ट जोन से बाहर नहीं निकलना चाहते।  हम कुछ 
नया सीखना नहीं चाहते हैं हम अपने आपको बदलना नहीं  चाहते हैं कि हम वही दायरे में रहकर ही अपने आप को 
सीमित कर लेते है।  उसका परिणाम क्या होता हैं कि हम पीछे रह जाते हैं और बाकी के लोग जो मेहनत करते हैं वह 
हमसे आगे निकल जाते  हैं और सफलता भी उन्हीं को मिलती है।  अब ये आपपे है की आपको सफलता चाहिए कि नहीं चाहिए और जीवन में आप सभी जानते हैं जिस जो व्यक्ति सफल होगा । दुनियां भी उसी का स्वागत करती है दुनिया भी उसी 
का सम्मान करती है अगर आप सफल नहीं होंगे तो दुनिया में पीछे  रह जाएंगे तो आप एक ऐसे इंसान बने रहेंगे । जिसकी कोई भी प्रशंसा नहीं  करेगा और कोइ उसका सम्मान नहीं करेंगा।  यह भी हो सकता है कि आपके परिवार के लोग 
और आपके बच्चे भी आपका सम्मान ना करे।  ऐसी स्तिथि को ना आने दें कि क्या करें अपने कंफर्ट जोन से बाहर 
निकले ,अपने आप को प्रेरित करें, अपना एक लक्ष्य बनाएं  उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करे और समय 
आने पर आपको सफलता भी जरूर मिलेगी।सफलता मिले न मिले, बाद की बात है।  सिर्फ कड़ी मेहनत करते हो, आप 
कुछ कर नहीं कोशिश करते हो सिर्फ इस बात के लिए भी लोग  आदर करते है  कि अपने कोशिश तो की । बहुत 
सारे लोग ऐसे होते हैं जो बिना कोशिश किये ही हार मान लेते हैं और जीवन में असफल रह जाते है। पहली चीज़ तो यह 
है कि हमें बाहर निकल रहा है, पहला कदम उठाना है,  अपने आप को सफल बना बनाने के लिए। वो यही है कि अपने कौशल को बढ़ाएं, अगर आपको अपने आप में बदलाव लाने है तो अपने  आप में बदलाब लेके आए ताकि आप सफल हो सके। इसके साथ में आप से उम्मीद करता हूं कि आपको मेरा हिंदी वीडियो ब्लॉग पसंद  आया होगा । इसके साथ आपके लिए आने वाले समय में और वीडियो ब्लोग्स लेकर आयूँगा।  धन्यवाद।

1 Comments

  1. इस हिंदी थॉट में बहुत अच्छा लिखा गया है, जिन्दगी में अपना एक Goal होना जरुरी है. बिना गोल के हम जिन्दगी में कुछ नहीं कर सकते. निरंतर अगर आप आगे बढ़ते रहना चाहते है तो आपको अपना एक लक्ष्य निर्धारण करना होगा, और उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए दिन रात मेहनत करना होगी. बिना मेहनत के और लक्ष्य के जीवन में आप कुछ हांसिल नहीं कर सकते है. अपनी अच्छी सोच और दृढ़ निश्चय से आप कुछ भी हांसिल कर सकते है. और इस ब्लॉग पर आपके लिए ऐसे और भी अच्छे - अच्छे सुविचार दिए गए है. जिनको आप अपने जीवन में उतार कर अपने जीवन को सुख मय कर सकते है.

    ReplyDelete
Previous Post Next Post

Contact Form