Never Lose hope in Life (Hindi Thought) जीवन में कभी भी आशा को न छोड़े

hope, life, tomorrow, bring, Hindi Thought, Hindi Quote
Never Lose hope 





"जीवन में कभी भी आशा को न छोड़े क्योंकि आप कभी यह नहीं जान सकते कि आने वाला कल आपके लिए क्या लाने वाला है I"


 "Never Lose hope in Life. You never know what tomorrow may bring." (Get English Quote Image)

हिंदी थॉट्स का अर्थ - भविष्य में नकारात्मक परिणामों के बारे में सोचकर लोगों का निराश होना आम बात है। हालांकि, कोई नहीं जानता कि आने वाले दिनों में भविष्य हमारे लिए क्या लेकर आएगा, इसलिए हमें कभी दुखी नहीं होना चाहिए और उम्मीद नहीं खोनी चाहिए।

Hindi Thought Meaning - It is common for people to become disheartened by thinking about the negative outcomes in the future. However, no one knows exactly what the future will bring to us in the coming days so we should never feel sad or lose hope. 

Join our Facebook Page (for latest update)


Now I get this famous and Inspirational Hindi Thought in the form of a Poster, Framed Poster, Canvas, Cushion cover, cushion cover, Tote bag, Coffee Mug etc.

Buy This Inspirational Hindi Thought as A4 Hindi Poster (for Rs 181 only) Free shipping


Poster, Hindi Thought, Hope



Buy This Inspirational Hindi Thought Stickers

Inspirational, Hindi Thought, Stickers,






Watch Video Explanation on this Quote in Hindi

    


Read the Explanation Provided in Video (in Hindi)-

Language: hi


00:00:11.380 --> 00:00:19.120
नमस्कार दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आप सब
अच्छे होंगे । आज मैं आपके लिए हिंदी थॉट्स

00:00:19.120 --> 00:00:27.430
का दूसरा वीडियो ब्लॉग लेकर आया हूं । इस वीडियो
ब्लॉग में हम एक नये हिंदी विचार पर बात करेंगे ।

00:00:30.050 --> 00:00:35.450
जिस विचार पर में आज बात करने वाला हूं उसे
बहुत सारे लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया है

00:00:36.850 --> 00:00:45.650
यह विचार हमें जीवन में आशा, जिसे हम उम्मीद
कहते हैं के महत्व को बताता है । इस हिंदी विचार

00:00:45.650 --> 00:00:53.300
के बारे में बात करने वाला हूं । जीवन
में हमें कभी भी आशा को नहीं छोड़ना चाहिए

00:00:54.410 --> 00:01:00.560
क्योंकि हम यह नहीं जानते कि
हमारा आने वाला कल या वर्तमान कैसा होगा। 

00:01:01.590 --> 00:01:08.850
अब इसका भाव यह है कि हम अपने वर्तमान
या आने वाले कल के बारे में नहीं जान सकते ।

00:01:09.690 --> 00:01:18.510
पर हमेशा हमें एक पॉज़िटिव सोच, अच्छी सोच अपने 
आने वाले कल के बारे में रखनी चाहिए । हमेशा एक ऐसी

00:01:18.510 --> 00:01:29.310
उम्मीद होनी चाहिए कि हमारा जो आने वाला कल होगा, वह 
एक अच्छा कल होगा । अगर हम यह उम्मीद बनाए रखेंगे तो हम उस आने वाले

00:01:29.310 --> 00:01:40.170
कल के लिए कुछ अच्छे प्रयत्न भी कर पाएंगे, जिससे कि
हमारा भविष्य बहुत ही अच्छा रहेगा । दूसरा यह है कि

00:01:40.170 --> 00:01:48.180
कि जब हम जीवन में किसी बुरे समय से गुजर 
रहे होते हैं या फिर हमारे आस पास के हालत बहुत अच्छे नहीं होते। 

00:01:49.190 --> 00:01:57.700
उस समय में जो चीज हमें सबसे अधिक मदद दे 
सकती है, वह है उम्मीद या जिसे हम आशा कहते  है

00:01:59.230 --> 00:02:07.060
मैं आशा की छोटी सी किरण भी हमें जीवन में
बड़ी बड़ी लड़ाइयों को लड़ने में मदद देती है

00:02:07.610 --> 00:02:15.110
बहुत सारे लोग जो जीवन में सफ़ल  है, उन्हें कहीं ना कहीं
जीवन में आशा यह उम्मीद का सहारा जरूर लिया है।  

00:02:16.830 --> 00:02:26.460
आशा, उस तिनके की तरह है जो डूबते हुए व्यक्ति
को सहारा देती है या उस अंधेरे कमरे में छोटे से

00:02:26.460 --> 00:02:36.900
दिए की तरह हैं, जो हमें विश्वास देती है है कि
आने वाला समय अच्छा होगा  और हम इस समय से बाहर निकल जाएंगे।

00:02:38.460 --> 00:02:46.960
अगर आप भी आप अपने जीवन को निराशा से निकालना
चाहते हैं और आने वाले अपने भविष्य को अच्छा बनाना

00:02:46.960 --> 00:02:57.610
चाहते हैं तो जीवन में आशावादी बनें । नकारात्मक
सोच  से बचकर हम जीवन में अच्छी सोच की तरफ
00:02:57.610 --> 00:03:08.620
बढ़ सकते है। और आने वाले कल को यह सोचे कि  हमारा कल बहुत
ही अच्छा होगा। जितने  मर्जी खराब हालात हो  हमेशा यह

00:03:08.620 --> 00:03:19.000
विश्वास बनाए रखना चाहिए कि अच्छा समय बहुत जल्दी आने वाला
है । मैं उम्मीद करता हूं कि आपको मेरी यह दूसरी हिंदी थॉट

00:03:19.000 --> 00:03:27.580
की व्याख्या भी अच्छी लगी और आने वाले समय में आपको
और अधिक हिंदी थॉट पर विचार प्रस्तुत करूंगा।धन्यवाद


(Collection-  Motivational Hindi Thoughts)

Picture Embed Code -

Picture URL -



1 Comments

Previous Post Next Post

Contact Form